Home » पीएम मोदी की रैली के विरोध में कांग्रेस की ये रणनीति बढ़ाएगी मुश्किलें

पीएम मोदी की रैली के विरोध में कांग्रेस की ये रणनीति बढ़ाएगी मुश्किलें

by pawan sharma

आगरा। 9 जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर कांग्रेस ने निसाना साधना सुरु कर दिया है। मोदी की जनसभा के दौरान विरोध प्रदर्शन को लेकर युवा कांग्रेस आगरा के ज़िला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक की गई।

ज़िला अध्यक्ष नदीम नूर की अध्यक्षता मे हुई बैठक में मोदी सरकार की वादा खिलाफी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेसियो ने नौ जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगरा में प्रस्तावित रैली के मद्देनज़र विरोध प्रदर्शन की तैयारियां कर ली है इस प्रदर्शन के माध्यम से 2014 के चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की ओर से की गई रैली के दौरान किया गए वायदों को याद दिलाएगी। जो इस प्रकार है

1) अंतरष्ट्रिया ऐयरपोर्ट की स्थापना का वादा उनके द्वारा किया गया जिसका इंतज़ार आगरा की जनता अब तक कर रही है।
2) हाई कोर्ट बेंच की खंडपीट जिसका इंतज़ार आगरा के अधिवक्ता व अवाम 4.5 साल से कर रही है।
3) आगरा में पेजल की समस्या से निजात के लिए बैराज के निर्माण का आगरा की जनता अब तक इंतज़ार कर रही है।

युवा कांग्रेस जे जिला अध्यक्ष नदीम नूर कहना है कि चुनाव से पहले मोदी जी ने ऐसे तमाम वायदे किये थे और सत्ता में आए थे लेकिन 4.5 वर्ष बीत गए और उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। 9 जनवरी को मोदी जी एक बार फिर से आगरा वासियों को बेवक़ूफ़ बनाने आ रहे हैं मगर इस बार युवा कांग्रेसी अनोखे ढंग में विरोध करेगी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौन धारण कर हाथों में मोदी द्वारा किए गए वादों की लिखी तख़्तियाँ प्रदर्शित करेंगे जिसमें उनसे वापस जाओ ,हमें और बेवक़ूफ़ मत बनाओ ,की गांधीवादी तरीक़े से अपील की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment