Home » भूसे की कोठरी से बरामद हुआ धाकरे कम्युनिकेशन से चोरी हुआ सामान, तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

भूसे की कोठरी से बरामद हुआ धाकरे कम्युनिकेशन से चोरी हुआ सामान, तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

by admin
Dhaka communication recovered from a straw cell, stolen goods, three accused arrested

Agra. सैंया थाना क्षेत्र में तेरहा बाग पर धाकरे कम्युनिकेशन दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर एक घर के बाहर बनी भूस की कोठरी से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

पिछले दिनों सैंया थाना क्षेत्र में तेरहा बाग पर धाकरे कम्युनिकेशन की दुकान में दुकान के पीछे का जंगला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर 9 एलईडी टेबलेट, 22 मोबाइल फोन चुराकर ले गए थे। इस संबंध में थाना सैया में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे में लगी पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घटना में लिप्त अभियुक्त दो मोटरसाइकिल से ग्राम नदीम की तरफ से वीरई चौराहे की ओर आने वाले हैं।

Dhaka communication recovered from a straw cell, stolen goods, three accused arrested

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए वीरई चौराहे के पास योजना बनाकर अभियुक्तों का इंतजार करने लगे। दो मोटरसाइकिल पर अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हड़बड़ाहट में आ गए और मोटरसाइकिलों को मोड़ कर भागने लगे। इस हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई।

अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे तो पुलिस टीम ने अभियुक्तों को पकड़ने के लिए घेरावलबन्दी की जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर सूरज के घर के बाहर बनी भूस की कोठरी से चोरी का सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम सूरज पुत्र डोगरा सिंह, विष्णु पुत्र सत्य प्रकाश, रविंद्र यादव पुत्र मुकेश यादव है। पुलिस ने बताया की यह मथुरा में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वही पिछले दिनों मथुरा से एक चोरी की बाइक केटीएम और एक पैशन प्रो भी इन अभियुक्तों के पास से बरामद की गई है व एक अभियुक्त शैलेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम पतौना थाना इरादत नगर फरार है।

Related Articles