Home » डीजीपी की पत्नी पहुंची आगरा, नवनिर्मित मॉडर्न स्कूल का किया लोकार्पण

डीजीपी की पत्नी पहुंची आगरा, नवनिर्मित मॉडर्न स्कूल का किया लोकार्पण

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया और डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह मंगलवार को आगरा पहुची। नीलम सिंह के साथ में आईजी रेंज ए सतीश गणेश की पत्नी पूनम सिंह, एसएसपी आगरा बबलू कुमार की पत्नी और जनपद आगरा के सभी एसपी की पत्नी मौजूद थी।

डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान लोकार्पण से पहले डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. इसके बाद माथे पर रोली और चावल लगाकर डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह का अभिवादन किया गया। डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने पुलिस मॉडर्न स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग का फीता काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत भी की। बातचीत के दौरान स्कूल टीचर ने बच्चों के साथ में मिलकर डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी के सामने कविता को प्रस्तुत किया। इसके बाद हर एक क्लास का निरीक्षण करने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों की पत्नी और स्कूल प्रशासन के साथ में एक फोटो सेशन भी आयोजित हुआ। फोटो सेशन आयोजित करने के बाद डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह प्रेस से मुखातिब हुई।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीजीपी ओपी सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से आगरा में पुलिस मॉडर्न स्कूल की नवनिर्मित बिल्डिंग एयर स्ट्रक्चर को खड़ा करके आगरा ने एक अलग मिसाल पेश की है। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस मॉडर्न स्कूल भी इसी तरीके से अपना स्ट्रक्चर खड़ा करें, साथ ही साथ हम यह भी चाहते हैं कि पुलिस विभाग के अलावा सिविलियंस के बच्चे भी पुलिस मॉडर्न स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसके लिए पूरे उत्तर प्रदेश के पुलिस मॉडर्न स्कूल के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग एक अलग ही संदेश देने जा रहा है.

Related Articles

Leave a Comment