Home » आगरा पहुँचे डीजी जेल आनंद कुमार ने लिया सेंट्रल जेल का जायज़ा, कैदियों के परिजनों से मुलाकात के दिये संकेत

आगरा पहुँचे डीजी जेल आनंद कुमार ने लिया सेंट्रल जेल का जायज़ा, कैदियों के परिजनों से मुलाकात के दिये संकेत

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक जेल आनंद कुमार मंगलवार सुबह आगरा की सेंट्रल जेल पहुँचे। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अब जेलों में बंद करीब एक लाख बंदी इस दिवाली अपने घरवालों से मिल सकेंगे। डीजी जेल ने कोरोना संक्रमण के चलते जेल में किये गए इंतजाम का भी निरीक्षण किया। साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई सिक्योरिटी सेल का जायजा लिया। वहीं कोरोना रोकने को लेकर अपनाए जा रहे इंतजाम की तारीफ भी की।

गौरतलब है कि जेल में कश्मीर के कैदियों के आने के बाद से ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से बाड़ लगाकर अतिरिक्त प्लाटून को तैनात कर दिया गया और दरवाजे पर भी हाई सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है जिससे परिंदा भी पर न मार सके। आगरा पहुंचे डीजी जेल ने इन सब सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।

डीजी जेल ने कोरोना संक्रमण से कैदियों को बचाव के इंतजामों की समीक्षा भी की। अधिकारियों ने बताया की मरीजों का जेल में आने से पहले एंटीजन टेस्ट कराया जाता है। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 14 दिन के लिए अलग बैरक में क्वारंटाइन किया जाता है। इसके साथ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और सभी पुलिसकर्मियों का भी समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।

कोरोनावायरस के चलते जेल में निरुद्ध बंदी अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे थे। इसको लेकर भी डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि जल्द ही शासन स्तर पर इस मामले को लेकर बैठक की जाएगी। दीवाली से पहले तय हो जाएगा कि बंदियों से उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे या नहीं।

Related Articles