Home » इटावा हादसा अपडेट : गाड़ी पलटने से 12 की मौत, मरने वाले सभी आगरा के

इटावा हादसा अपडेट : गाड़ी पलटने से 12 की मौत, मरने वाले सभी आगरा के

by admin
Etawah accident update: 12 killed by vehicle overturns, all of Agra who died

आगरा जनपद के पिनाहट से इटावा के लखना देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने गए श्रद्धालुओं से भरी कैंटर गाड़ी इटावा के कसौआ गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घायल हो गए जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के बघेल कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल नेजा झंडा चढ़ाने के लिए इटावा के चकरनगर लखना देवी मंदिर के लिए कैंटर से दर्जनों की संख्या में परिजनों और रिश्तेदारों के साथ शनिवार को निकले थे। तभी इटावा के चकन नगर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 35 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी जिससे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर ही करीब 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल इटावा में इलाज को भर्ती कराया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

इन श्रद्धालुओं की हुई मौत

इटावा के लखना देवी मंदिर पर पिनाहट से नेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कैंटर गाड़ी चकरनगर के कसौआ गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। जिसमें मौके पर ही मनोज पुत्र रामज्ञान कुशवाहा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गढ़ा पचौरी बाह, किशन सिंह पुत्र बैजनाथ उम्र करीब 70 वर्ष कस्बा बाह, हाकिम सिंह पुत्र राम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी बाह, जनवेद सिंह पुत्र रामदीन उम्र करीब 55 वर्ष निवासी बाह, रामदास पुत्र गोपी सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी बाह, बनवारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी पिनाहट, महेश पुत्र राम लक्षिन निवासी आम का पुरा बाह, लालू पुत्र रामदीन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी बाह, राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी खिरकिया पिनाहट, राजेंद्र पत्र गंगादीन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी पिनाहट, गुलाब सिंह पुत्र दीवान सिंह 55 वर्ष निवासी पिनाहट, ओमवती पत्नी बनबारी निवासी कस्बा बाह करीब 12 लोगों की मौत हो गई है जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

परिजनों में कोहराम, नहीं जले चूल्हे

देवी मंदिर पर लेजा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कैंटर पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों की संख्या में महिलाएं बच्चा पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। एक साथ 12 लोगों की हुई मौत से पिनाहट और बाह क्षेत्र के लोगों में गमजदा माहौल है। इस बड़ी घटना से परिजनों और रिश्तेदारों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं मृतकों के घरों पर भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा

श्रद्धालुओं से भरी कैंटर पलटने से 12 लोगों की हुई मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही उच्च अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज अस्पताल में कराया जाए।

पिनाहट से श्रद्धालुओं से भरी कैंटर लखना देवी मंदिर इटावा में लेजा चढ़ाने और पूजा अर्चना करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग जा रहे थे। विशेष पुण्य लाभ लेने और पूजा अर्चना करने के लिए गए श्रद्धालुओं को कैंटर पलटने से मौत मिली है तो वहीं कई घायल हुए परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles