- श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में जमकर उड़ा गुलाल, जयपुर से मंगाये गए थे राजघराने वाले गुलाल के गोटे
- मंदिर परिसर में बयार हुई गुलाबी, भक्तों में वितरित हुआ ठंडाई का प्रसाद, हजारों श्रद्धालुओं ने दिए खाटू नरेश के दर्शन
- विशेष फूलों से श्रंगारित श्याम बाबा ने दिए दर्शन, श्रीश्याम सेवक परिवार ने की होली पर श्रृंगार सेवा
आगरा। खाटू नरेश के दरबार में जमकर उड़ा जयपुर से मंगाए गए विशेष गुलाल के गोटों का गुलाल। बाबा के इत्र की वर्षा जब हुई तो हजारों भक्त हुए निहाल।
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छटा का हर कण जैसे होली की धुलेंडी पर गुलाबी हो उठा। अबीर गुलाल और इत्र की वर्षा जहां भक्तों को सराबोर कर रही थी वहीं जयपुर राजघराने की 400 वर्षों से परंपरा बने हुए गुलाल के गोटों की बौछारों ने होली की तरंग को और रंगीन महक से महका दिया। करीब चार सौ किलो गुलाल और इत्र से मंदिर में भक्तों संग होली खेली गयी। रंगबिरंगे फूलों के मध्य विशेष श्रंगारित से श्याम बाबा ने भक्तों को दर्शन दिए। दिव्य और भव्य श्याम बाबा के श्रंगार की सेवा श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा की गयी थी।
मंदिर परिसर में करीब 3 घंटे तक जमकर होली खेली गयी। हालांकि श्रद्धालु 6 बजे से श्याम बाबा के दरबार में सुबह छह बजे से ही गुलाल अर्पित करने पहुंच रहे थे। भक्तों ने अपने आराध्य संग होली की उमंग को मनाया। इसके बाद भक्तों में ठंडाई एवं कचैड़ी-गुझिया की प्रसादी वितरित की गयी। सायं काल मंदिर में सुमधुर भजनों की स्वरलहरियां गूंजीं।
इस अवसर पर श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, श्रीश्याम सेवक परिवार समिति के अनूप, आकाश, पंकज, विपिन, संजय अग्रवाल, राजेश जैसवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल आदि उपस्थित रहे।