- श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
- सातवें दिवस खेली गयी मेवे की होली, शनिवार को होगी इत्र की होली की वर्षा
- मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्यम खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली
आगरा। उड़त गुलाल लाल भये बदरा की जगह श्रीखाटू नरेश के धाम में उड़त मेवा, उल्लासित हुए भक्त की शाेभा देखने को मिली। रंग, अबीर और गुलाल की जगह प्रांगण में काजू, बादाम, किशमिश की लूट सी मची। भक्तों पर मेवों की बाैछार जब हुयी तो दृश्य नयनाभिराम से हो गया।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के सातवें दिन मेवे की होली खेली गयी। श्याम बाबा का भव्य मेवायुक्त श्रंगार किया गया था। श्रंगार सेवा और मेवे की होली की सेवा अनमोल अग्रवाल द्वारा की गयी थी। अखरोट, चिरौंजी, खुमानी को लूटने के लिए हर भक्त ने अपनी झोली फैला दी। आखिर ये मेवा श्याम बाबा के आशीर्वाद के रूप में जो लुट रही थी। भक्तों को तरंगित करने के लिए श्याम बाबा के भजनों की स्वरलहरियां मंदिर परिसर को आनंदित कर रहे थे। श्याम बरसाने में आ जइयो…जैसे भजनों पर भक्त जमकर थिरके।
दिन प्रतिदिन भक्तों की टोलियां इस अद्भुत होली में सम्मलित होने के लिए बढ़ रही हैं। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को इत्र की होली का आनंद भक्तों पर बरसेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास गोयल, मनीष गोयल, राजेश जैसवाल, रविशंकर अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।