Home » बसई सब्जी मंडी को बंद कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग आढ़ती की बिगड़ी तबियत

बसई सब्जी मंडी को बंद कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग आढ़ती की बिगड़ी तबियत

by admin
Deteriorating health of elderly agent sitting on hunger strike demanding closure of Basai vegetable market

आगरा। अवैध बसई सब्जी मंडी को बंद कराये जाने की मांग को लेकर बरौली अहीर सब्जी मंडी पर बैठे आढ़तियों की भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे 72 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल आढ़तिया की तबियत बिगड़ गयी है। प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई न होने पर आढ़तियों ने मंडी के नजदीकी चिकित्सक को बुलाकर बुजुर्ग की जाँच कराई। चिकित्सक ने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठने से उनका बीपी कम होने से तबियत बिगड़ी है, जिस पर बाबूलाल का ईलाज कराया गया।

इस घटना से गुस्साये आढ़तियों ने मंडी सचिव आगरा शिवकुमार राघव के खिलाफ प्रदर्शन किया और मंडी परिसर में उनकी प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आढ़तियों का कहना है कि अवैध बसई सब्जी मंडी को बंद कराये जाने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा मंडी सचिव को दिये गए है। इसके बावजूद मंडी बन्द कराये जाने की कार्यवाही मंडी सचिव द्वारा नहीं की जा रही है जबकि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने भी अवैध मंडियो को बंद कराये जाने के आदेश दिए हैं। इसके चलते आढ़तियों ने भूख हड़ताल शुरू की है लेकिन मंडी सचिव को कोई चिंता नही है। अगर मंडी सचिव ने अपनी तानाशाही नहीं छोड़ी तो आढ़ती इस आंदोलन को और उग्र करेंगे।

Related Articles