आगरा। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना काल में लोगों को हर संभव मदद और प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के आधार पर इलाज करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तो वहीं आगरा और अन्य जिलों में देखा जा रहा है कि इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पताल मरीज और उनके तीमारदारों से लूट मचाये हुए हैं। अभी हाल ही में 48 घंटे के अंदर ताजनगरी आगरा में दो प्राइवेट अस्पतालों के मामले सामने आए थे। जहां मरीजों ने ओवररेट को लेकर अपना दुखड़ा रोया था और अवैध वसूली का आरोप भी लगाया था तो वहीं गुरुवार को जनपद फिरोजाबाद के एफएच हॉस्पिटल का मामला सामने आया है।
हाथरस जिले की रहने वाली रजनी को उसकी बेटी ने जनपद फिरोजाबाद के एफएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बेटी कांता का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन ने इलाज के नाम पर साठ हजार की ठगी कर ली और रुपयों के अभाव में इलाज बंद कर दिया है। ऐसे में मरीज का बुरा हाल है और मरीज को ट्रांसफर भी नहीं किया जा रहा है।पीड़िता रजनी ने मीडिया से मदद की गुहार लगाई है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जमकर लूट मचाये हुए हैं और जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। अब देखना होगा कि जनपद फिरोजाबाद का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लूट मचाने वाले एफएच हॉस्पिटल के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।