Home » नोटिस देने के बावजूद एडीए की नाक के नीचे जारी है अवैध निर्माण

नोटिस देने के बावजूद एडीए की नाक के नीचे जारी है अवैध निर्माण

by admin

Agra. ताजमहल के 500 मीटर परिधि के अंदर एडीए द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद एडीए विभाग सभी के निशाने पर आ गया है। इसीलिए लोग एडीए का जमकर विरोध कर रहे हैं। एडीए की कार्यवाही इस समय कुछ लोगों को गलत नजर आ रही है जिसका लोग फायदा भी उठा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला मंटोला थाना क्षेत्र के नाला महावीर का है। इस क्षेत्र में एक घर में चल रहे निर्माण कार्य का मानचित्र स्वीकृत न होने पर एडीए ने भवन स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन भवन स्वामी ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया। लाठी डंडे के जोर पर निर्माण कराया जा रहा है।

थाना मंटोला नाला महावीर डलिया वाला फाटक में फुरकान नाम के पीड़ित व्यक्ति ने एडीए में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि लगभग दो दशक से अधिक पुराना उनका मकान है। मकान में पुराने रोशनदान और खिड़कियां निकले हुए हैं जिससे घर में हवा पहुंचती है लेकिन पड़ोसी अवैध रूप से निर्माण करा कर यह बंद करवाना चाहते हैं। इस शिकायत पर एडीए अधिकारियों ने कार्रवाई की।

मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि भवन स्वामी के पास भवन निर्माण का मानचित्र स्वीकृत नहीं है। इस पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया, साथ ही निर्माण कार्य को रोक देने के भी निर्देश दिए लेकिन इसके बावजूद भवन स्वामी अवैध रूप से निर्माण करा रहा है।

सूत्रों की माने तो कई बार पीड़ित से अवैध निर्माण कार्य बंद करने को लेकर कहासुनी भी हो गई है लेकिन इन दबंगों को न तो पुलिस का खौफ है और न एडीए विभाग की कार्रवाई का डर है। इसीलिए बेखौफ होकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment