Home » एसएसपी कार्यालय पर पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, जाने मामला

एसएसपी कार्यालय पर पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, जाने मामला

by admin

आगरा। एसएसपी कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए एत्मादपुर पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें घूसखोर कहने लगे। पुलिस के खिलाफ इस प्रदर्शन को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुए दिलजीत नाम के व्यक्ति की हुई हत्या से जुड़ा हुआ है।

प्रदर्शन कर एत्मादपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे यह लोग मृतक दिलजीत के परिजन है जो एत्मादपुर पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज है। एक महीना बीत जाने के बाद भी एत्मादपुर पुलिस अभी तक दिलजीत के हत्यारों को नही पकड़ पाई है जबकि परिजनों ने नामजद तहरीर दी है। क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजनों ने एसएसपी बबलू कुमार से मृतक दिलजीत के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगायी है और क्षेत्रीय पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। एसएसपी आगरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि 21 अगस्त की शाम दिलजीत की उसके ससुरालियों ने हत्या कर दी थी। हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुआ। दिलजीत की हत्या मामले में उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नही कर सकी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस जान बूझकर हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि एत्मादपुर पुलिस ने शायद दिलजीत के हत्यारों को बचाने का सौदा कर लिया है। इसलिए तो अभी तक एक भी हत्यारा पकड़ में नही आया है।

Related Articles

Leave a Comment