क्रिकेटर दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी की रस्में (Deepak Chahar weds Jaya Bhardwaj) शुरू हो गयी हैं। आज मंगलवार शाम को होटल जेपी पैलेस से समारोह के दौरान दीपक चाहर और जया भारद्वाज की तस्वीरें सामने आईं है।
दीपक चाहर (Cricketer Deepak Chahar) ने लाल रंग के इंडोवेस्टर्न तो जया भारद्वाज ने ब्लू कलर के आउटफिट पहने नजर आए। समारोह में धमाकेदार एंट्री के दौरान दीपक चाहर और जया भारद्वाज डांस करते हुए स्टेज तक पहुंचे। स्टेज को भी अलग लुक में सजाया गया था।
मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी हुई। इसमें दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ डांस किया। पसंदीदा गानों की लाइव प्रस्तुति के बीच दीपक चाहर और उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया।
क्रिकेटर दीपक चाहर एक जून को दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लेंगे। समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना सहित क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी में शामिल हो सकते हैं। तीन जून को दिल्ली में रिसेप्शन है।