Home » नवोदित कवियत्री नेहा अग्रवाल की काव्य कृति ‘दूब मखमली सी’ का हुआ लोकार्पण

नवोदित कवियत्री नेहा अग्रवाल की काव्य कृति ‘दूब मखमली सी’ का हुआ लोकार्पण

by admin

आगरा। ताजनगरी के वरिष्ठ साहित्यकार दंपति कन्हैया लाल अग्रवाल व डॉ शैलबाला अग्रवाल की सुपुत्री नेहा अग्रवाल की जयपुर के बोधि प्रकाशन से प्रकाशित प्रथम काव्य कृति ‘दूब मखमली सी’ का लोकार्पण बुधवार शाम फतेहाबाद रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर में शहर के अनेक गणमान्य साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीतकार व उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. सोम ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस कविता संग्रह को हिंदी साहित्य कोश की पूंजी बताया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने नवोदित कवियत्री को अनवरत लेखन का आशीर्वाद दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि व केंद्रीय संस्थान के निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडे ने कहा कि इन कविताओं द्वारा अछूती प्रसंगों को अभिव्यक्ति प्रदान कर समाज को दिशा देने का अद्भुत प्रयास कवयित्री नेहा अग्रवाल ने किया है। विशिष्ट अतिथि और आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार माहेश्वरी ने संग्रह को साहित्य के उज्जवल भविष्य का संकेत कहा। आगरा आकाशवाणी के निदेशक अनुपम पाठक ने इसे संदेश कविता का संग्रह बताया

वहीं लोकार्पण कृति की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मधु भारद्वाज ने कहा कि नेहा अग्रवाल की कविताएं विषयगत विविधता को समेटे हुए मखमली एहसास कराती है, इन कविताओं की भाषा सहज और सरल होने के साथ संस्कारित है। प्रमुख साहित्यकार डॉ अरुणा गुप्ता ने कहा कि ‘दूब मखमली सी’ कविता संग्रह में नेहा स्वयं प्रश्न बनकर खड़ी होती है और उत्तर देती हैं।

डॉ शिवानी चतुर्वेदी और निधि गर्ग ने इन कविताओं की सराहना करते हुए कवयित्री को अनेक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ कवि सुशील सरित, नितिन अग्रवाल, पूजा कालरा पूनम जाकिर ने लोकार्पित काव्य संग्रह से चुनिंदा कविताओं का वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर नेहा अग्रवाल ने मन की बात कहते हुए अपने माता-पिता को अपने लेखन का प्रेरणा स्रोत और जीवन के लिए ऊर्जा प्रदायिनी बताया। इससे पूर्व विख्यात कवियत्री डॉ शशि तिवारी ने मां सरस्वती की वंदना की। अतिथियों का परिचय आगरा महानगर लेखा समिति के संस्थापक डॉ शैलबाला अग्रवाल, हिचकी पत्रिका के संपादक डॉ अमी आधार निडर द्वारा दिया गया। समारोह का संचालन कवि कुमार ललित द्वारा किया गया, संयोजन डॉ राकेश त्यागी तथा धन्यवाद ज्ञापन विष्णु कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

Related Articles