Home » गहरे कुएं में उतरे तीन युवकों की हुई मौत, परिजनों ने हाइवे पर शव रख लगाया ये आरोप

गहरे कुएं में उतरे तीन युवकों की हुई मौत, परिजनों ने हाइवे पर शव रख लगाया ये आरोप

by admin

आगरा। थाना सैंया के सौरा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब कुएं को साफ करने के लिए उतरे तीन युवकों की मौत हो गयी। इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि कुएं में जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन बीके साथ साथ दमकल की टीम भी मौके पर पहुँच गयी। रेस्क्यू टीम ने तीनों युवक के शव को बाहर निकाला। इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शवों को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया।

घटना आगरा के सैंया के सौरा गांव की है। बताया जाता है कि गांव में हाकिम सिंह का कुंआ है। इस कुएं के पानी का इस्तेमाल खेतों की सिंचाई में होता था। कुछ वर्षों से यह कुआं बंद था। बताया जाता है कि रविवार की सुबह हाकिम का एक बेटा कुएं को साफ करने के लिए उतरा था और उसकी मदद के लिए उसके दो और बेटे कुएं के उतर गए। इस दौरान कुएं में जहरीली गैस निकली और तीनों युवकों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गयी। करीब एक घंटे बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे और कुएं में झांककर देखा तो तीनों कुएं में नीचे पड़े हुए थे।

घटना की जानकारी होने पर घटना स्थल पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरु कर दिया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

इस घटना से गुस्साए गांव के लोगों ने तीनों के शव को सैंया चौराहा के पास रखकर आगरा- ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया। एसपी पश्चिम रवि कुमार, सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार फोर्स के साथ वहां पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया, लेकिन जाम नहीं खुला। परिवार के लोगों का आरोप है त्यागी समाज के युवकों ने तीनों से मारपीट की उससे बचने को भागते समय कुएं में पैर फिसलकर उनकी मौत हुई है। वे त्यागी समाज के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद पुलिस ने इनआरोपों को खारिज कर रही है। सीओ खेरागढ़ का कहना है कि तीनों युवक एक-एक करके कुएं में गए हैं। जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। स्वजन अलग कहानी बना रहे हैं। फिर भी उनके आरोपों की जांच की जा रही है।

Related Articles