Home » परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की हुई मौत, टीकामई मोड़ पर हुआ सड़क हादसा

परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की हुई मौत, टीकामई मोड़ पर हुआ सड़क हादसा

by pawan sharma

फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र के टीकामई मोड़ पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब शिकोहाबाद की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार अचानक से बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे से परखच्चे उड़े गए तो पोल भी टूट के जा गिरा। इस हादसे को देखकर वहाँ से गुजर रहे लोग बुरी तरह सहम गए और कार सवारों को बचाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी।

ग्रामीणों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और ग्रामीणों के साथ राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर कार सवारों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक युवती बुरी तरह से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है और इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।

घटना जसराना थाना क्षेत्र के टीकामई मोड़ का है। एक कार में दो युवती और दो युवक शिकोहाबाद यूनिवर्सिटी से परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी अचानक से तेज गति से आती कार खंभे से टकरा गई। इस घटना में पाढ़म निवासी पूजा वर्मा, राजेश वर्मा और शैलेन्द्र की मौके पर मौत हो गई जबकि जौनामई निवासी शालिनी गंभीर रूप से घायल है जो जिंदगी के लिए मौत से लड़ाई लड़ रही है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एवं शवों को पीएम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से थी जो अचानक अनियंत्रित हुई और पोल से टकरा गयी। हादसा इतना तेज था कि जोर से आवाज हुई और सभी ने इस ओर दौड़ लगा दी। कार पूरी तरह से डैमेज हो गयी और लोगों को कार काटकर बाहर निकलना पड़ा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment