Home » ढाका में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ऊपर लोगों की मौत

ढाका में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ऊपर लोगों की मौत

by pawan sharma

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौक बाजार स्थित एक इमारत में आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई। 41 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। पुराने ढाका की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार रात आग लग गई थी। आग की लपटें जल्द ही नजदीकी इमारतों में फैल गईं। हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले 2010 में भी ढाका में भीषण आग लगी थी। तब बिल्डिंग का इस्तेमाल केमिकल वेयरहाउस के रूप में किया जाता था। उस हादसे में 120 लोगों की मौत हुई थी।

दमकल अधिकारी अली अहमद के मुताबिक, आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है। पूरी जानकारी आग बुझने के बाद ही दी जा सकती है। सिलेंडर में लगी आग केमिकल के कंटेनर तक पहुंची, जहां उसने भीषण रूप ले लिया। मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

Related Articles

Leave a Comment