Home » राजधानी एक्सप्रेस में एक साथ 30 यात्रियों की बिगड़ी हालात, स्टेशन पर पहुंची कई एम्बुलेंस

राजधानी एक्सप्रेस में एक साथ 30 यात्रियों की बिगड़ी हालात, स्टेशन पर पहुंची कई एम्बुलेंस

by pawan sharma

नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में रविवार को दर्जनों यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। मुरी स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची रेल यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा काटा दिया। एक साथ अधिकतर यात्रियों के बेहोश होने और उल्टियां होने से सभी में अफरा तफरी मच गयी। स्टेशन पर लोग मदद के लिए भागते नजर आये।

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के हंगामा और फ़ूड पोइजिंग की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक एम एस खान, आरपीएफ के मुरी पोस्ट प्रभारी यू के सिंह समेत कई बड़े अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए। एक साथ 30 से ज्यादा यात्रियों की तबियत बिगड़ने की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने रेलवे हॉस्पिटल को दी। सूचना मिलते ही चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ जे कच्छप मौके पर पहुँचे। थोड़ी देर में प्लेटफार्म एक पर कई एम्बुलेंस की लाइन लग गयी। राजधानी के तीन बोगियों के करीब 30 से भी ज्यादा लोग बेहोशी जैसी हालत में थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डा जे कच्छप एवं उनकी टीम ने गंभीर यात्रियों को मौके पर उतारा और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ट्रैन में खराब खाना मिलने से यात्रियो का स्वास्थ्य बिगड़ा है। ट्रैन में और भी यात्रियो ने यह खाना खाया होगा इसको लेकर डा जे कच्छप एवं उनकी टीम भी ट्रेन में यात्रियों के साथ मौजूद रही।

मुरी के स्टेशन प्रबंधक एमएस खान ने बताया कि यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है। खान पान व्यवस्था में लापरवाही बरती गयी है। यह खाना खाने से ट्रैन की बोगी संख्या 3, 5, 8 व 9 में करीब तीस यात्री बेहोश हो गए थे। यात्रियों का इलाज करके ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। मुरी स्टेशन से ट्रेन 10.42 बजे रवाना हुई। इस दौरान 30 मिनट रुकी रही।

Related Articles

Leave a Comment