आगरा। आरोही इवेंट्स के डांस का सरताज, चैप्टर-4 का सेमीफाइनल आज देसी कैफ़े में सम्पन्न हुआ। सेमीफाइनल का शुभारंभ देसी कैफ़े के शेफ आशीष चंदेल व आलोक पांडेय ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि आज सेमीफाइनल में हर कैटेगिरी में से 7-7 बच्चे चुने गए। कैटेगिरी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व साथ ही 3 डुएट व 3 ग्रुप का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ। लॉकडाउन के बाद ये पहला डांस कॉम्पटीशन है जिसमें हर शहर के बच्चों ने भाग लिया।

सेमी फाइनल के दौरान बच्चों में कम्पटीशन को लेकर काफी जोश देखने को मिला। बच्चों की प्रस्तुतियां देख ऑडियंस ने जमकर तालियां बजायी। आज के सेमीफाइनल में उर्वशी डांस अकादमी की रुचि शर्मा व कालिंदी डांस अकादमी की रोशनी गिडवानी ने जज की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में संचालन अनुराग सिंह ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुनेद, रिंकू आदि का सहयोग रहा।