Home » इस मोबाइल एप से 3 घंटे पहले मिलेगी बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम की अन्य जानकारियां भी

इस मोबाइल एप से 3 घंटे पहले मिलेगी बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम की अन्य जानकारियां भी

by admin
Damini app giving information about lightning strike

आगरा (23 May 2022)। बिजली गिरने की सूचना ‘दामिनी’ लाइटनिंग एलर्ट मोबाइल ऐप से तीन घंटे पहले तक मिलेगी। इस एप के अनुमान के आधार पर बच सकते हैं हानि से। प्रदेश सरकार की अपील, गूगल एप से करें डाउनलोड

थंडरस्टार्म/लाइटनिंग की बड़ी हानि बचा सकता है यह मोबाइल ऐप
अक्सर देखा होगा कि तेज बारिश और आंधी के दौरान बिजली कड़कती है और फिर बहुत तेज आवाज भी सुनाई देती है तो अक्सर उस समय लोग कहते हैं कि कहीं पर बिजली गिरी होगी। बिजली के गिरने से जान और माल दोनों की हानि होती है लेकिन अगर व्यक्ति थोड़ा भी सतर्क रहें तो एक बड़ी हानी से बचा जा सकता है। थंडरस्टार्म/लाइटनिंग की बड़ी हानि ऐसे मोबाइल ऐप आपको बचा सकता है।

दामिनी लाइटनिंग एलर्ट मोबाइल एप
आपदा विशेषज्ञ डॉ. चन्दन कुमार ने बताया कि बारिश अथवा खराब मौसम के दौरान बिजली गिरने से होने वाली घटनाओं की सूचना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार एवं IITM पूना द्वारा विकसित ‘दामिनी’ लाइटनिंग एलर्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम विभाग लगभग तीन घंटे पूर्व चेतावनी जारी करने में सक्षम है। मौसम विभाग द्वारा थंडरस्टोर्म की तीव्रता एवं बादलों की गतिविधियों के आधार पर वज्रपात का अनुमान उपलब्ध कराया जाता है।

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें दामिनी ऐप
गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को मोबाइल फोन में अपलोड करके मौसम से संबंधित जानकारी समय से पाई जा सकती है। ब्रजपात से कम से कम क्षति हो, इसके लिये प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनी एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुंचाकर आपदा को कम किया जा सकता है। दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन तीन घण्टे पूर्व प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का मौका मिल जाता है। एप मौसम विभाग द्वारा डॉप्लर मौसम रडार तथा इन्सैट थ्री डी सैटेलाइट की मदद से खराब मौसम की पूर्व चेतावनियों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। उसके बाद राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा विकसित इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग पोर्टल सीधे मौसम की वेबसाइट से डाटा फेच कर आटोमैटिक एसएमएस जेनेरेट करता है।

इनको भेजा जाता है मैसेज
वर्तमान में इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग पोर्टल, प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ लगभग 4 लाख ग्राम तथा तहसील स्तरीय कर्मचारियों को रियलटाइम एसएमएस तथा वॉयस मैसेज भेजता है। इस इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम की विशेषता यह है कि इससे भेजे जाने वाले अलर्ट एसएमएस एवं वॉइस मैसेज पूरी तरह सॉॅफ्टवेयर आधारित हैं, जो बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के रियल टाइम में लोगों तक पहुँचते है। वर्तमान में प्रदेश में 54000 ग्राम प्रधान, 24000 लेखपाल, 1,59,000 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 1,51,000 आशा एवं 35,000 पुलिसकर्मियों तथा 1.5 करोड़ किसान को मैसेज भेजा जाता है।

लोगों से अपील डाउनलोड करें ऐप
सरकार और शासन ने आम जनमानस से अपील की है कि दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से अपलोड कर इसका लाभ उठायें एवं इसकी सूचना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचायें, जिससे बज्रपात से होने वाली हानि को कम किया जा सके।

Related Articles