Home » फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने घर पर बोला धावा, चाकू दिखाकर युवती को भगाने का आरोप

फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने घर पर बोला धावा, चाकू दिखाकर युवती को भगाने का आरोप

by admin

फिल्मी स्टाइल में एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक घर में धावा बोला। एक युवक ने घर के गेट को तोड़ने की कोशिश की तो वहीं दो युवक दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर घुस गए और घर में मौजूद नाबालिग युवती को खींचते हुए अपने साथ ले गए। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां लगभग 70 से 80 लोग मौजूद थे लेकिन सभी मूकदर्शक बन खड़े रहे।

यह पूरा घटनाक्रम आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के एकता चौक की स्थित कौलक्खा गांव का है। जहां दिनदहाड़े दबंगों द्वारा घर में धावा बोलकर नाबालिग बच्ची को अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार से मारपीट की और उन्हें चाकू का भय दिखाया। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना बीते 26 अक्टूबर की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब सुबह लगभग 9:30 बजे परिवार के सभी सदस्य नाश्ता कर रहे थे तभी कुछ बदमाश युवकों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनकी नाबालिग बेटी को जबरन ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी बेटी को बचाते हुए घर के अंदर बंद कर दिया तो दबंगों ने गेट तोड़ने का प्रयास किया और छत से कूदकर घर के अंदर चले गए। अपनी बहन को बचाने के लिए भाई सामने आया तो उस पर चाकू से वार किया। परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला करते हुए बदमाश युवती को खींच कर अपने साथ ले गए।

नाबालिग बेटी की मां ने बताया कि वह सभी बदमाश युवकों को पहचानती है। उनमें से एक दबंग युवक अरुण पुत्र भीमसेन उनकी बेटी के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता रहता है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद जब उन्होंने चौकी इंचार्ज से गुहार लगाई तो उन्होंने उल्टा हमें धमकाते हुए बंद करने की बात की। इसके बाद जब आगरा एसएसपी से मुलाकात कर मदद की गुहार लाई तब जाकर उनकी एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन इस मामले में पुलिस अभी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पीड़ित भाई ने बताया कि आगरा एसएसपी के दखल से पहले चौकी इंचार्ज ने दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराने के एवज में अगवा की गई बहन को छोड़ने की बात कही थी। 10 नामजद और 5-6 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। उसके बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment