Home » दबंग पड़ोसी की दबंगई, ट्रैक्टर से घर का सामान रौंदा, मैक्स – टेंपो को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त

दबंग पड़ोसी की दबंगई, ट्रैक्टर से घर का सामान रौंदा, मैक्स – टेंपो को टक्कर मार किया क्षतिग्रस्त

by admin
Dabang neighbor's domination, tractor trampled home goods, hit Max-tempo and damaged

आगरा। जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव क्योरी ऊपरीपुरा में एक दबंग पड़ोसी ने पीड़ित के घर ट्रैक्टर चलाकर सामान को रौंदा, तो वहीं दरवाजे पर खड़ी मैक्स गाड़ी और टेंपो को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट भी की।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र निरंजन सिंह निवासी गांव क्योरी ऊपरीपुरा थाना पिनाहट ने पुलिस को लिखित शिकायत कर आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि उसके गांव का दबंग पड़ोसी पवन सिंह पुत्र जगराज ने सोमवार रात को घर पर आकर गाली गलौज करने लगा। पीड़ित युवक, उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर दबंग ने ट्रैक्टर घर पर चढ़ा कर चारों तरफ रखे सामान को रौंदकर तोड़ दिया। जिसमें घर का सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दरवाजे पर खड़ी मैक्स गाड़ी एवं टेंपो को ट्रैक्टर से कई बार टक्कर मार दी जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दबंग से जान बचाकर परिवार के लोग खेत पर पहुंचे जहां दबंग द्वारा पूरे परिवार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। इसमें युवक और उसके परिवार के लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी संदर्भ में थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles