Home » चक्रवाती तूफान ताउते के असर से बदला यूपी के मौसम का मिजाज़, ऑरेंज अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ताउते के असर से बदला यूपी के मौसम का मिजाज़, ऑरेंज अलर्ट जारी

by admin
Cyclone Toute affected due to UP weather mood, Orange alert issued

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। वहीं यूपी वेस्ट के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर चेतावनी दी है साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलावा इसके मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी की है कि वे अपनी फसलों को इकट्ठा कर लें अन्यथा तेज हवाओं और बारिश से उनकी फसल को नुकसान पहुंच सकता है।

बुधवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे वहीं गुरुवार को भी सुबह से ही काले बादल मंडरा रहे हैं। साथ ही सभी जगह रिमझिम बारिश होती नजर आ रही है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट आई है।फिलहाल मौसम विभाग ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है कि मौसम का यह मिजाज फिलहाल बरकरार रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में तेज बारिश आंधी और ओले गिरने की संभावना है।

लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, इटावा, लखीमपुरखीरी, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बस्ती, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, टूंडला, आगरा और एटा सहित यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि कटी हुई फसलों को इकट्ठा कर लें साथ ही तेज बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े होने से मना किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान ताउते के असर से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश होगी।

Related Articles