गवर्नमेंट फ्लाइट कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों का साइबर अटैक के तहत डाटा लीक हुआ है, और इस बात की जानकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को ऑफिशियल बयान जारी करके दी। साइबर अपराधियों द्वारा एयर इंडिया को – पैसेंजर सर्विस सिस्टम उपलब्ध कराने वाली फर्म एसआईटीए पर साइबर अटैक करके डाटा चोरी किया गया है।
बता दें स्विट्जरलैंड से संचालित एसआइटीए दुनियाभर की कई एयरलाइंस को- पैसेंजर सर्विस सिस्टम का जिम्मा संभालती है। एयर इंडिया का कहना है कि एसआइटीए पर साइबर हमला फरवरी के आखिरी हफ्ते में हुआ था। इसमें एयर इंडिया समेत दुनिया की कई अन्य एयरलाइंस के तकरीबन 45 लाख यात्रियों का डाटा लीक हुआ है। इनमें 11 अगस्त, 2011 से लेकर तीन फरवरी, 2021 के बीच रजिस्टर हुए यात्रियों की निजी जानकारियां शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक , लीक हुए इस डाटा में नाम, जन्मतिथि, कांटैक्ट इन्फार्मेशन, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी और क्रेडिट कार्ड का पूरा डाटा शामिल है। बहरहाल एयरलाइंस ने सभी यात्रियों से पासवर्ड बदलने की अपील की है। अलावा इसके अन्य जरूरी प्रक्रिया करने के लिए भरोसा भी दिलाया है । एयर इंडिया का कहना है कि जो डाटा लीक लीक हुआ है उससे होने वाले संभावित खतरे का आंकलन किया जा रहा है। वहीं एसआईटीईए ने जानकारी दी है कि डाटा लीक होने के बाद किसी भी प्रकार की कोई अनधिकृत प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है।