Home » म्यांमार में लगा कर्फ्यू, करीब 100 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

म्यांमार में लगा कर्फ्यू, करीब 100 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

by admin
Curfew imposed in Myanmar, arrests of more than 100 people

म्यामांर में तख्तापलट के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों में कमी होती नजर नहीं आ रही है।यहां का प्रदर्शन भी भारत के किसान आंदोलन की तरह लंबित होता नजर आ रहा है।इन प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लगाम लगाने के लिए करीब 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियों और दूसरे दंगा रोधी हथियारों जैसे पानी की बौछारों का इस्तेमाल भी किया। हालांकि इस दौरान कई प्रदर्शकारियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं।

Curfew imposed in Myanmar, arrests of more than 100 people

म्यांमार के एक अखबार म्यांमार टाइम्स के मुताबिक दूसरे सबसे बड़े शहर मेंडेले के मेयर ये ल्विन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें उन्होंने अपने स्टाफ से प्रदर्शनों में शामिल होने की बात कही थी जिसके चलते पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ‌। पुलिस ने प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया है जिसके चलते 5 लोगों से ज्यादा एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए म्यांमार में सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने दो बड़े शहरों यांगून और मांडले में कर्फ्यू लगाया है ।साथ ही पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी। इस आदेश को अगला आदेश आने तक लागू बताया गया है।कर्फ्यू के बाद बड़े पैमाने पर लोगों की गिरफ्तारियां भी की गईं यहां तक कि बताया गया कि करीब 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Curfew imposed in Myanmar, arrests of more than 100 people

सत्ता के तख्तापलट के विरोध में म्यांमार में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । हजारों लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। सेना के नेतृत्व वाली सरकार का विरोध करते हुए पोस्टर्स भी हाथ में लेकर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि सेना के नेतृत्व वाली सरकार ने सोशल अकाउंट ट्विटर और फेसबुक पर भी पाबंदी लगा दी है जिसके विरोध में भी म्यांमार की जनता सड़कों पर है।

Related Articles