Home » ड्यूटी के दौरान हुआ सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ड्यूटी के दौरान हुआ सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

by admin
CRPF jawan died in the line of duty, body reached village, last rites performed with state honors

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवगढ़ निवासी सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान बीजापुर छत्तीसगढ़ में अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया। पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शनों को जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार भगत सिंह परिहार पुत्र थान सिंह उम्र करीब 54 वर्ष अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। देश सेवा करने का जज्बा अलग ही रखते थे। देश सेवा के लिए अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ में भर्ती हुए। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के नेमेड सीआरपीएफ सेंटर बीजापुर रायपुर में 222 बटालियन में ड्यूटी पर तैनात थे। 30 अप्रैल को वह अपने घर छुट्टी आए थे। जवान की छुट्टियां पूरी होने के बाद वह बीजापुर सेंटर के लिए ड्यूटी पर चले गए थे।

उनके पुत्र रिंकू के अनुसार शनिवार सुबह वह उसके पिता भगत सिंह सेंटर में ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल सेंटर के अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर जवान को तत्काल हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर ले जाया गया जहां उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया उनकी दिमाग की नस फट गई थी। चिकित्सकों द्वारा शनिवार देर शाम को जवान के दिमाग की नस का ऑपरेशन किया गया। और इलाज जारी रहा। रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान भगत सिंह का निधन हो गया।

CRPF jawan died in the line of duty, body reached village, last rites performed with state honors

सेंटर से दुखद भरी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना विभाग जवान के पुत्र रिंकू रविवार को दिल्ली से हवाई जहाज द्वारा रायपुर पहुंचा। पोस्टमार्टम और कार्रवाई के बाद सीआरपीएफ सेंटर से जवान का पार्थिव शव हवाई जहाज द्वारा दिल्ली पहुंचा। उसके बाद सोमवार को सुबह दिल्ली से पिनाहट के पैतृक गांव देवगढ़ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शनों के लिए हरी संख्या में उमड़ पड़ा। साथ में पहुंचे सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जवान के शव को उनके बड़े पुत्र मुकेश द्वारा मुखाग्नि दी गई। जहां अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे हर किसी की आंख नम हो गई। जवान भगत सिंह के बुजुर्ग माता शिव प्यारी देवी एवं पिता थान सिंह सहित पत्नी राधा देवी शव को देखकर फफक फफक कर रो रहे थे। पुत्र मुकेश और रिंकू सहित पुत्री प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल था।

Related Articles