आगरा। रक्षाबंधन पर्व को मनाने और अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के लिए बहनों का अच्छा खासा हुजूम जिला जेल में देखने को मिला। जिला जेल पहुँची बहने अपने भाई से मिलने को आतुर दिखाई दी। रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिला जेल प्रशासन ने भी सारी कवायदें कर रखी थी।
सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने के बाद ही जिला जेल के अंदर बहनों को जाने दिया जा रहा था। बहनों को अपने भाई से मिलने को लेकर जिला जेल प्रशासन ने कानूनी प्रक्रिया को पूरा कराया तो जेल के गेट पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने जांच पड़ताल कर बहनों को अंदर भेजा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर कुछ बहनों की आंखों में आंसू थे तो कुछ बहने काफी खुश थी।
उनका कहना था कि भाई से मिलने को लेकर वो आतुर हैं। भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना है जिससे उसकी लंबी उम्र हो सके तो कुछ बहनों को यह मलाल था कि वो वर्षो से यूँ ही अपने भाई से मिलने आती है। अब केवल उस दिन का इंतजार है जब वो भाई को जेल की बजाए उसे घर पर राखी बांधेगी।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिला जेल अधीक्षक का कहना था कि पर्व को लेकर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। जिला जेल आने वाली सभी बहने अपने भाइयों से मिल रही है।
ऐसा ही कुछ नजारा फिरोजाबाद जेल में भी देखने को मिला। जिला कारागार में भी दूर दूर से काफी संख्या में बहने अपने भाईयों को राखी बांधने को आयीं थी। इस पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़ें इंतजामात किये गए थे। पहले बहनों को जेल के अंदर जाने के लिए टोकन दिये गए और उन्हें चेक करने के बाद ही अंदर जाने दिया। जेल के अंदर अपने भाई को राखी बांधकर बहने भावुक भी दिखाई दी।
जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया एसएसपी सचिन्द्र पटेल का पूरा सहयोग मिला है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं जिनमें महिला आरक्षी की संख्या ज्यादा है। इसके अलावा पीएसी और होमगार्ड्स भी हैं।