Home » नाग-नागिन के जोड़े को देख जुटी भीड़, सोमवार का दिन होने से माना शुभ संकेत, वीडियो वायरल

नाग-नागिन के जोड़े को देख जुटी भीड़, सोमवार का दिन होने से माना शुभ संकेत, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कछपुरा नगला देवजीत में भोलेनाथ मंदिर के पास नाग नागिन के जोड़े को देखकर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। नाग नागिन एक दूसरे से लिपटे हुए थे। इस जोड़े को देख क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। कुछ लोगों का कहना था कि यह एक दूसरे से लड़ रहे है तो कुछ लोगों का कहना था कि यह नाग नागिन का नृत्य है जो एक दूसरे पर प्रेम न्यौछावर कर नाच रहे है। लोगों ने नाग नागिन का यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया। कुछ देर बाद लोगों का आभास होता देख नाग नागिन का यह जोड़ा झाड़ियों में छिप गया।

लोगों का कहना है कि आज सोमवार का दिन है जो विशेष रूप से भोलेनाथ के पूजन का दिन होता है और इस दिन भोले नाथ के मंदिर के पास नाग नागिन का नाचना शुभ संकेत है। इस दौरन मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुँचे लोगों का मानना है कि नाग नागिन को नाचता देख सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है। इस दौरान लोग तरह तरह की बातों को जोड़ते हुए कई प्रकार की चर्चाएं करने के लग गए।

Related Articles