Home » आगरा में शराब की दुकान खुलते ही टूटी भीड़, भूल गए कोरोना, शारीरिक दूरी के नियम टूटे

आगरा में शराब की दुकान खुलते ही टूटी भीड़, भूल गए कोरोना, शारीरिक दूरी के नियम टूटे

by admin
Crowd broken after opening liquor store in Agra, forgotten corona, rules of physical distance broken

Agra. कोरोना संक्रमण की बढती संख्या को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड लॉक डाउन में लगभग 15 दिन बाद खुली शराब की दुकानों पर शराब के शौकीनों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। शराब के शौकीन सुबह से ही शराब की दुकानों पर पहुँच गए और दुकान खुलते ही भगदड़ के साथ सभी लोग लाइन में लग गए। देखते ही देखते शराब के शौकीनों की भीड़ जमा होने लगी और भाई जल्दी कर जल्दी कर की आवाज लगाने लगे और यह हो भी क्यों न। आखिरकार मदिरा की दुकान सिर्फ 1 बजे तक ही जो खुलनी थी। भीड़भाड़ के बीच शराब खरीदते इन लोगों को न तो कोरोना का डर था और न ही पुलिस का। यह स्थिति शहर भर की दुकानों पर देखने को मिली।

जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार को ही आदेश जारी किए थे कि कोविड नियमों के साथ शराब व बियर की दुकानें खुलेंगी लेकिन दुकान सिर्फ सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ही खुलेगी। इस आदेश के बाद मंगलवार सुबह ही मदिरा की दुकानों पर शराब प्रेमियों का पहुँचना शुरु हो गया और दुकान खुलने तक लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी। इतना ही नही लोगों ने पहले शराब लेने के लिए नंबर भी लगा लिए। शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देख ऐसा लग रहा था कि इस समय कोरोना नहीं है और इन लोगों को दवा से ज्यादा दारू की जरूरत है।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां भी जमकर उड़ी। शराब दुकानदार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते रहे और तय दूरी रखने की बात कहते रहे लेकिन

Related Articles