Home » मगरमच्छ का शव मिलने की सूचना से हड़कंप, वन विभाग खाली हाथ

मगरमच्छ का शव मिलने की सूचना से हड़कंप, वन विभाग खाली हाथ

by admin

पिनाहट। चम्बल सेंचुरी क्षेत्र में मगरमच्छ का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम ने घटना स्थल की तरफ दौड़ लगा दी । लेकिन वन विभाग को मगरमच्छ का शव नहीं मिला। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन मगरमच्छ का शव नहीं मिला। वन विभाग को आशंका है कि कही तस्कर तो मगरमच्छ के शव को न ले गए हो।

थाना बासौनी क्षेत्र के गुर्जा शिवलाल में चम्बल नदी के किनारे ग्रामीणों को पांच फुट लम्बा मगरमच्छ दिखायी दिया। मगरमच्छ को चम्बल नदी के किनारे देख भैंस बकरियाँ चराने गये बच्चे डर गये। बच्चों ने चम्बल नदी के किनारे मगरमच्छ पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों को दी । सूचना मिलते ही ग्रामीण चम्बल नदी पर पहुंच गये। पास जाकर देखा तो मगरमच्छ अचेत अवस्था में पड़ा था । मगरमच्छ में कोई हलचल नहीं थी ऐसा लग रहा था कि मगरमच्छ काफी दिन पहले ही मर चुका था। उसके शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। ग्रामीणों ने चम्बल नदी के किनारे मरे हुए पांच फुट के मगरमच्छ सूचना वन विभाग को दी। लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पंहुचा।

जब मृत मगरमच्छ के फोटो और वीडियो वायरल हुए तो वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा और उनकी नींद टूटी। मृत मगरमच्छ के शव को ढूढने में टीम लगी लेकिन इस टीम को मगरमच्छ का शव नहीं मिला

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से लगातार मृत मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी जा रही थी लेकिन कोई नहीं आया। जब इसकी वीडियो वायरल हुई तब वन विभाग हरकत में आया लेकिन मगरमच्छ का शव विभाग को नहीं मिला।

इस मामले में रेंजर अमित सिसोदिया का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा गांव गुर्जा शिवलाल में चम्बल नदी के किनारे मृत पड़े मगरमच्छ की सूचना मिली थी। विभाग की कई टीमों ने गुर्जा शिवलाल से लेकर नंदगवा तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन मरे हुए मगरमच्छ का शव बरामद नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment