Home » सर्दी के मौसम में धूप सेंकने बाहर निकले मगरमच्छ-घड़ियाल

सर्दी के मौसम में धूप सेंकने बाहर निकले मगरमच्छ-घड़ियाल

by admin

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में सर्दी के मौसम में घड़ियाल और मगरमच्छ नदी से निकलकर टापुओं पर धूप सेंकने के लिए निकलने लगे हैं। इन्हें देखने के लिए पर्यटक और क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंड ने दस्तक दे दी है। घड़ियाल और मगरमच्छों के लिए संरक्षित चंबल नदी का नजारा इन दिनों कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी के टापुओं पर गुनगुनी धूप सेंकने के लिए घड़ियाल और मगरमच्छ भारी संख्या में निकले।

नदी के टापू पर विशालकाय मगरमच्छ मुंह फाड़ते हुए नजर आए। उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में नदी किनारे क्षेत्रीय पर्यटक और ग्रामीण पहुंचे। जलीय जीवो को देखकर लोग आनंदित होते दिखाई दिए।

बता दें सर्दियों के मौसम में चंबल नदी में संरक्षित घड़ियाल और मगरमच्छ, कछुआ, डॉल्फिन सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षी यहां देखे जा सकते हैं। चंबल सेंचुरी क्षेत्र में वन विभाग कर्मी लगातार जलीय जीव एवं पक्षियों की मॉनिटरिंग कर देखरेख करते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Comment