Home » व्यापारी को गोली मारने वाले शाहरुख की आपराधिक इतिहास आये सामने, सिपाही को मारी थी गोली

व्यापारी को गोली मारने वाले शाहरुख की आपराधिक इतिहास आये सामने, सिपाही को मारी थी गोली

by pawan sharma

Agra. चौथ न देने पर कपड़ा व्यापारी आमीन को गोली मारकर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर शाहरुख का आपराधिक इतिहास और सामने आ रहा है। आज से लगभग 5 से 6 साल पहले इस हिस्ट्रीशीटर ने खाकी को भी अपना निशाना बनाया था। शाहरुख ने एक सिपाही को गोली मारी थी। उस मामले में अब पुलिस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला मेवाती से जुड़ा हुआ है। घटना शुक्रवार की है। नगला मेवाती निवासी आमीन अपने कपड़े की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी शाहरुख ने दुकान पर आकर तमंचे से उसके पैर में गोली मार दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर और कपड़ा व्यापारी आमीन के बीच 1 महीने पहले भी विवाद हुआ था।

इस पूरे मामले को लेकर थाना ताजगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की तलाश की जा रही है उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है और उसके रिश्तेदारों के घर पर भी दबिशे दी जा रही हैं। थाना ताजगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि छानबीन में पता चला ही कि 14 सितंबर 2018 को नगला मेवाती में नावेद नामक सिपाही को भी शाहरुख ने गोली मारी थी। नावेद ने शाहरुख को शक होने पर पकड़ने की कोशिश की थी। इस पर उसने गोली चला दी थी। घटना में सिपाही घायल हुआ था। पुलिस ने बताया कि शाहरुख इससे पहले लूट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इस घटना के बाद से कपड़ा व्यापारी का परिवार पूरी तरह से दहशत में है।

Related Articles

Leave a Comment