Home » खेरागढ़ मंडी में पहली बार होगी मतगणना, बाजार रहेंगे बंद, ये रहेगा रूट डायवर्जन

खेरागढ़ मंडी में पहली बार होगी मतगणना, बाजार रहेंगे बंद, ये रहेगा रूट डायवर्जन

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव 2024 में फतेहपुर सीकरी सीट की मतगणना के लिए पहली बार खेरागढ़ स्थित मंडी में मतगणना स्थल बनाया गया है। वहीं फतेहपुर सीकरी सीट भाजपा और गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है जिस कारण इस सीट पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं। मतदान की प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामान्य रूप से संपन्न हो सके, इसे देखते हुए जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन ने खेरागढ़ के व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की तो वहीं दूसरी ओर खेरागढ़ में रूट डायवर्जन भी किया गया है जो आज रात 12:00 से लागू हो जाएगा।

थाना खेरागढ़ परिसर में हुई बैठक निर्णय अनुसार 4 जून को खेरागढ़ में होने वाली मतगणना के दिन शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु कानून व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर व्यापारी बंधुओ के साथ-साथ एसीपी इमरान अहमद थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण एवं समस्त थाना पुलिस स्टाफ एवं मीडिया के बंधु उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर खेरागढ़ की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

  1. मलपुरा से जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से अपने गतंव्य को जा सकेगें।
  2. सैंया कस्बा से खेरागढ़ की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ग्वालियर रोड से आगरा की तरफ दक्षिणी बाईपास से अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
  3. खुशीयापुर बार्डर सैफऊ राजस्थान की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुकदेंय मोड डूंगरवाला से जगनेर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  4. जगनेर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  5. नगला कमाल से अंदर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जगनेर रोड या कागारोल की तरफ से अपने गंतव्य को जा सकेगें।

Related Articles

Leave a Comment