Home » विधायक पुत्र के ख़िलाफ़ निगम कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, तालाबंदी कर कार्यवाई की रखी मांग

विधायक पुत्र के ख़िलाफ़ निगम कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, तालाबंदी कर कार्यवाई की रखी मांग

by pawan sharma

आगरा। गुरुवार को थाना लोहामंडी स्थित कोठी मीना बाजार के समीप अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग हटाने के दौरान निगम के कर्मचारी और अधिकारियों से फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह ने मारपीट कर दी थी जिससे नाराज निगम कर्मचारियों भाजपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

विधायक पुत्र द्वारा नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट करने से नाराज कर्मचारी यूनियन ने निगम में तालाबंदी कर दी और निगम प्रांगण में धरने पर ही बैठ गए। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने भाजपा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक पुत्र के माफ़ी मागने पर मामला शांत होने की बात कही।

इस दौरान नगर निगम कर्मचारी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि देश प्रदेश और जिले का हर गली मोहल्ला स्वच्छ और साफ हो लेकिन उन्ही के कार्यकर्त्ता और जनप्रतिनिधि सत्ता की हनक दिखाकर उनके उद्देश्यों को पलीता लगा रहे हैं।

आपको बताते चले की गुरुवार को निर्माण विभाग के जेई कोर्ट के आदेश पर चौराहे से 50 फीट तक के अतिक्रमण और होर्डिंग को हटा रहे थे तभी विधायक पुत्र ने सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डाली और सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी।

Related Articles

Leave a Comment