Home » आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, बीते 24 घंटों में 4 मौतें

आगरा में कोरोना का कहर लगातार जारी, बीते 24 घंटों में 4 मौतें

by admin
Corona wreaks havoc in Agra, 4 deaths in last 24 hours

आगरा में कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। जिसके चलते आगरा में शनिवार को 225 नए कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए। अब तक कुल 23276 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।वहीं 20734 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

बता दें पिछले 24 घन्टों में 4707 सैम्पल के सापेक्ष 225 नये कोरोना मरीज चिन्हित किए गए । जबकि विगत 24 घंटों में 396 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।कोरोना से अब तक कुल 296 मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 है।

अगर बात की जाए एक्टिव कोरोना मरीजों की तो वर्तमान में कुल 2246 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।वहीं अब तक 779433 कुल सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।बहरहाल ,क्योर रेट भी बढ़कर 89.08 फीसदी पर पहुंच चुका है।

Related Articles