प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय गण वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें यहां सभी केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है। यह गुब्बारे तिरंगे के रंगों को दर्शा रहे हैं। वाराणसी जिले के बीएचयू अस्पताल को बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया गया है।
ए एन आई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान बीएचयू के एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एनपी सिंह ने कहा कि, “कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और भीड़ से बचने के लिए स्लॉट में लोगों को टीकाकरण किया जाएगा।”
वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कबीरचौरा महिला चिकित्सालय को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है और जिले में वैक्सीनेशन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं।सभी सेंटर्स पर 100-100 लोगों को चार शिफ्ट में वैक्सीन लगाई जाएगी।
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से की गई है।इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया है। बता दें इस शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में 5 लाभार्थियों से संवाद करने की बात भी सामने आई थी। संवाद के बाद उन लाभार्थियों का वैक्सीनेशन होगा।
इस महाअभियान के लिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,” प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है।यह ऐतिहासिक महाभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा।धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।”