Home » Corona Update : नए 12 मामलों में 8 मामले इस निजी अस्पताल से जुड़े, जमाती भी निकले संक्रमित

Corona Update : नए 12 मामलों में 8 मामले इस निजी अस्पताल से जुड़े, जमाती भी निकले संक्रमित

by admin

आगरा। 12 अप्रैल की सुबह आए कोरोना संक्रमित के नए 12 मामले में 8 मामले भगवान टॉकीज बाईपास रोड स्थित नामी अस्पताल से जुड़े हैं। दो जमाती हैं, एक मरीज पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मृतक महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है जबकि एक अन्य केस है। ऐसे मिलाकर आजकल 12 मामले आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या 52 पहुंच गई है।

बताते चलें कि भगवान टॉकीज स्थित अस्पताल में एक मरीज ने अपना इलाज कराया था जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था और सभी डॉक्टर स्टाफ, सहित तमाम मरीजों के सैंपल जांच के लिए दिए गए थे। रविवार को इसी अस्पताल से जुड़े कोरोना संक्रमित के 8 मामले आए हैं। वही क्वॉरेंटाइन किए गए जमातियों में दो में कोरोना की पुष्टि हुई है जिन्हें ईलाज़ के लिए भर्ती करा दिया गया है।

आगरा डीएम ने बताया कि आगरा में अब तक 257 जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं आगरा प्रशासन अब तक 2144 सैंपल जांच के लिए भेज चुका है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 है और इनमें आधे जमाती (52) शामिल हैं।

Related Articles