Home » आगरा प्रशासन की हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

आगरा प्रशासन की हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

by admin
According to Saturday, Corona patients found less on Sunday, active cases from 30 areas of Agra

आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि बीते मंगलवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में हुई बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ जिले के कई अधिकारी मौजूद थे।

आपको बताते चले कि मंगलवार को मंडलायुक्त अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी ऑफिस नगर निगम में बैठक हुई थी। यह बैठक लगभग 3 घंटे चली थी और बैठक में शहर के विकास कार्य व यातायात व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए थे। इस बैठक में आगरा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी भी मौजूद थे जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि आगरा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी ने कोरोना की जांच कराई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात को मिली जिससें उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया। अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

Related Articles