Home » यूपी के इस शहर में कोरोना की दस्तक, 13 स्टूडेंट सहित 16 संक्रमित

यूपी के इस शहर में कोरोना की दस्तक, 13 स्टूडेंट सहित 16 संक्रमित

by admin
Corona knock in this city of UP, 16 infected including 13 students

धीरे-धीरे कम हुआ कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना रंग दिखाने लगा है। उत्तर प्रदेश के नोयडा जिले में एक स्कूल में 13 स्टूडेंट सहित कुल 16 मामले सामने आए हैं। फिलहाल स्‍कूल प्रबंधन ने स्‍कूल बंद कर दिया है। जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मामले की जांच कर रहा है।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी हो चुकी थी लेकिन अब एक बार फिर से नोएडा में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। नोएडा के सेक्टर-40 खेतान पब्लिक स्कूल में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के केस कम होने के बाद से ही तमाम स्कूल खोले गए थे। सभी क्‍लास के बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने पहुंच रहे थे। ऐसे में खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ 16 संक्रमण के मामले आने से खतरे की घंटी बज गई है। स्कूल प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक लेटर भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि उनके स्कूल के करीब 13 बच्चे और 3 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

स्कूल से लेटर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तरफ से जांच में जुट गया है। एक साथ 16 संक्रमण के नए मामले आने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा उस दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। सभी अभिभावकों को सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि कुछ बच्चे और अध्यापक कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इसी को लेकर स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। अब खेतान स्‍कूल के बच्चों की पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

Related Articles