Agra. मकर संक्रांति पर्व को लेकर पतंगों का बाजार भी खूब सज गया है। बाजारों में कई तरह की पतंग देखने को मिल रही है जिनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी पतंगे भी है। दुकानदार इन्हें मोदी पतंग और योगी पतंग के नाम से बेच रहे हैं। बच्चे भी इन पतंगों की खरीदारी खूब कर रहे हैं जिससे पतंगों का बाजार भी गुलजार नजर आ रहा है।
मकर संक्रांति के पर्व जहां लोग खिचड़ी व अन्य सामग्री का दान करके पूर्ण लाभ कमाते हैं तो वहीं बच्चे पतंगों को उड़ा कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर उत्साहित बच्चे पहले से ही काफी सारी पतंगें खरीद लेते हैं लेकिन इस बार पतंगों के बाजारों में मोदी पतंग, योगी पतंग के साथ-साथ कोरोनावायरस के नाम की पतंग खरीदने को लेकर बच्चों व ग्राहकों में क्रेज़ देखा जा रहा है।
पतंग बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि ऐसा लगता था कि कोरोनावायरस के चलते लोग इस बार पतंग एक काम उड़ाएंगे लेकिन फिर भी पिछले कई दिनों में पतंगों का बाजार ठीक-ठाक रहा है। इस बार बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छपी हुई पतंगे भी बाजार में हैं, बच्चों को यह पतंग काफी लुभा रही हैं। बच्चे काफी संख्या में मोदी पतंग को पसंद करके खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं इस बार चाइना मंजे की डिमांड भी नहीं है। लोग स्वदेशी मंजे को ही खरीद रहे हैं।