Home » पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमित दूसरे पार्षद की हुई मौत, चार दिन से थी बीमार

पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमित दूसरे पार्षद की हुई मौत, चार दिन से थी बीमार

by admin

फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित एक और महिला पार्षद की मौत होने से फ़िरोज़ाबाद शहर में हड़कंप मच गया है। वार्ड नंबर 46 की पार्षद राजकुमारी कुशवाह का बुधवार सुबह आइसोलेशन वार्ड में निधन हो गया। विगत चार दिन से पार्षद बीमार थीं। 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से यह 14वीं मौत है। इससे पूर्व 30 मई को वार्ड नंबर 2 महिला पार्षद ज्ञानदेवी की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। 

नगर निगम की 65 वर्षीय महिला पार्षद को 12 मई को बुखार आ गया था। पहले तो उन्होंने खुद दवाई ले ली। बाद में एक निजी चिकित्सक को दिखाया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने 21 मई को उन्हें एक निजी अस्पताल में कराया था। चिकित्सक ने महिला पार्षद में कोरोना के लक्षण को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। 24 मई को महिला पार्षद की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण परिजन उनको आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए।

चिकित्सक ने उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण देखकर कोरोना की निजी लैब पर जांच कराने को कहा। इस पर परिजनों ने निजी लैब में जांच कराई तो यहां उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला पार्षद को दोबारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। गंभीर हालत होने पर महिला पार्षद को वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार को सुबह उनकी मौत हो गई थी। 

Related Articles