Home » आगरा एसएन में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

आगरा एसएन में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

by admin

आगरा। आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। बताया जाता है कि गर्भवती महिला की हालात बिगड़ रही थी। जिसके बाद सामान्य प्रसव न कराकर सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण को धयान में रखते हुए ऑपरेशन करने वाले सभी चिकित्सक और स्टॉफ ने पीपीई किट, मास्क और ग्लव्स पहने और सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सोमवार को काजीपाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था लेकिन यहां उसकी हालत बिगड़ते देख एसएन की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम और डॉ साना ने सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया और बेहतरीन तरीके से इस कार्य को अंजाम को अंजाम दिया। आगरा और आसपास के जिले में यह अभी तक का ऐसा पहला केस है जब किसी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया हो। इसलिए आगरा एसएन के चिकित्सक अपने लिए इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

हालांकि अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म हुआ यह बच्चा भी कोरोना संक्रमित है या नहीं। क्योंकि इस मामले में अभी तक कोई भी रिसर्च सामने नहीं आई है। इसलिए जो भी होगा वह जांच के बाद ही सामने निकल कर आएगा।

वहीं इस समय एसएन मेडिकल मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित के 52 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 6 मरीजों की सोमवार को छुट्टी की जा रही है। इससे पहले यहां 9 मरीजों की की छुट्टी हो चुकी है, इस तरह एसएन से कुल 15 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर चले जाएंगे।

Related Articles