Home » कोरोना का क़हर जारी, 169 नए संक्रमित मामले आए, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 500 के पास

कोरोना का क़हर जारी, 169 नए संक्रमित मामले आए, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 500 के पास

by admin
Corona bomb exploded again in Agra today, 33 new cases came, rapid response team formed

आगरा। आगरा में आज कोरोना के नए मरीजों ने एक बार फिर शतक का आंकड़ा पार किया है। आज 169 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 472 हो गई है। आगरा के कई जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है।

कोरोना की दस्तक अब दहशत में बदलती जा रही है। आज आगरा में 169 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 472 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5672 लोगों के सैंपल लिए गए थे। 1-2 मरीजों के साथ शुरू हुई कोरोना की दस्तक अब शहर में दहशत मचा रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है।

आगरा में कोरोना के 10 हॉट स्पॉट घोषित

कमला नगर ए से लेकर एफ ब्लॉक
इम्प्रेस एन्क्लेव प्रताप पुरा
ज्योति कुंज
पुष्पांजलि बाग दयालबाग
शीतला धाम, बांकेबिहारी धाम, दयालबाग
दिल्ली गेट
पार्क व्यू रेजीडेंसी, शाहगंज
विभव नगर, शहीद नगर
सूर्य नगर
सप्तऋषि अपार्टमेंट

Related Articles