Agra. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश से आगरा में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूरों के घर लौटने को लेकर प्रदेश सरकार ने भी एक बार फिर इन प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की है। ट्रेन व बसों से आगरा आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए बसों को लगाया गया है। आगरा कैंट पर भी बसें लगाई गई है। प्रवासी मजदूरों को लेकर आगरा और मथुरा से 100 बसें आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवासियों की ट्रेनों में बढ़ती तादाद के मद्देनजर परिवहन निगम को भी बसों की व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है। आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंढीर ने बताया कि परिवहन मुख्यालय लखनऊ के निर्देशों के बाद 100 बसों को आरक्षित रखा जाएगा। इन बसों को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से आने वाले श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रखा गया है। इसके अलावा भी रेलवे स्टेशनों पर रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, यदि किसी ट्रेन से ज्यादा संख्या में यात्री आते हैं तो ऐसे में कर्मचारी संबंधित डिपो से बसें रेलवे स्टेशन पर ही लगवाएगा, ताकि प्रवासी सीधे अपने जिलों तक पहुंच सके हैं।