Home » आगरा में वीकेंड कर्फ्यू खुलने के साथ ही बढ़े कोरोना के मामले

आगरा में वीकेंड कर्फ्यू खुलने के साथ ही बढ़े कोरोना के मामले

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

Agra.ताजनगरी में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आने लगे हैं। वहीं कई जगह बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने में कोताही भी बरत रहे हैं। बता दें बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक मौत भी हुई है।

आगरा में अब तक कुल 25700 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25180 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक आगरा में कुल 452 लोगों की कोरोना से मौत चुकी है।

Corona cases increased with the opening of weekend curfew in Agra

बीते 24 घंटों में 8851 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 नए मरीज चिन्हित हुए। बीते 24 घंटों में 10 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है। वहीं सोमवार तक 11,50,859 सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। क्योर रेट 97.98 फीसदी पर पहुंच गया है।

Related Articles