Home » Agra Corona Breaking : कोरोना के 9 नए मामले आये, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 816

Agra Corona Breaking : कोरोना के 9 नए मामले आये, संक्रमित का आंकड़ा हुआ 816

by admin

आगरा। 18 मई को कोरोना संक्रमित के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 816 हो गया है। आज कोरोना के लगभग 42 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 589 हो गयी है। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 28 हो गया है। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है, हर रोज लगभग 40-45 मरीज डिस्चार्ज किए जा रहे हैं।

आज सोमवार को कोरोना के नौ नए मामले आए हैं, इसमें से कुछ मरीजों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएन में भर्ती करा ​दिया गया।

शहर के हॉटस्पॉट जगदीशपुरा के प्रताप नगर में रहने वाले की 11 मई को मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने उनका कोरोना टेस्ट कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे ने पिता की मृत्यु पर गढ़ी भदौरिया के एक हेयर ड्रेसर को बुलाकर अपना मुंडन कराया था। अगले दिन वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। मृतक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हेयर ड्रेसर सहित कई लोगों की हवाइयां उड़ी हुई है।

हालांकि हेयर ड्रेसर और मृतक के परिजनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके बाद भी पुलिस ने मृतक के परिवार और हेयर ड्रेसर को एहतियातन क्वारंटीन कर दिया है। क्वारंटीन किए गए हेयर ड्रेसर से गढ़ी भदौरिया और चाणक्यपुरी समेत आसपास की कॉलोनी के लाेगों ने बाल कटवाए थे। इन सभी को जब इसका पता चला तो उनकी नींद उड़ गयी है। वह सभी होम क्वारंटीन हेयर ड्रेसर की सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं। उसके बारे में नियमित जानकारी ले रहे हैं।

वहीं कोविड-19 के टेस्ट में अब सैंपल लेने के नियम में बदलाव कर दिया गया है। जो भी कोविड-19 टेस्ट के लिए अपना सैंपल देगा उसके साथ अपना आधार कार्ड नंबर भी देना होगा। इसके अलावा कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के बजाय होम क्वॉरेंटाइन करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

Related Articles