Home » खुले पैसे लेने से मना करने पर ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों में हुई मारपीट

खुले पैसे लेने से मना करने पर ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मचारियों में हुई मारपीट

by admin

फ़िरोज़ाबाद। दक्षिण थाना क्षेत्र के चंद्रा पेट्रोल पंप पर उस समय विवाद हो गया जब पेट्रोल डलवाने के बाद वाहन चालक ने खुले पैसे दिये और पेट्रोल कर्मचारी ने खुले पैसे लेने से मना कर दिया। बातो ही बातों से शुरु हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया। पेट्रोल कर्मचारी के समर्थन में अन्य पेट्रोल कर्मचारी आ गए और ग्राहक के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस विवाद में पेट्रोल डलवाने आये वाहन स्वामी के चोट भी आ गयी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और दोनों को थाने ले आई।

पीड़ित वाहन चालक ने बताया कि उसने अपने वाहन में
108 रुपये का पेट्रोल डलवाया। उसने सेल्समैन को पैसे दिए लेकिन सेल्समैन ने खुले पैसे लेने से मना कर दिया। उन्होंने पूछा क्यो नही ले रहे तो उसने कागज के नोट मांगे। पीड़ित ने कहा कि यह भी तो भारत की करेंसी है अगर नही लेने तो लिख कर दो। बस इसी बात पर मारपीट शुरु हो गयी।

मौके पर पहुँची पुलिस का कहना था कि चंदा पेट्रोल पंप पर मारपीट की सूचना मिली थी। दोनो को थाने ले गया है। पीड़ित की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment