Home » कैंजरा चंबल नदी घाट पर पैंटून पुल का निर्माण शुरू, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी राहत

कैंजरा चंबल नदी घाट पर पैंटून पुल का निर्माण शुरू, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी राहत

by admin
Construction of Pantoon bridge started on Kainjra Chambal river ghat, villagers will get relief in traffic

बाह। आगरा जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत केंजरा घाट पर प्रस्तावित पेंटून पुल निर्माण को लेकर पिछले दिनों धनराशि शासन से स्वीकृत होने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल बनने से ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी।

Construction of Pantoon bridge started on Kainjra Chambal river ghat, villagers will get relief in traffic

आपको बता दें बाह तहसील क्षेत्र के चंबल नदी के पिनाहट एवं नदगवां घाट पर पीपों के पेंटून पुल हर वर्ष लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा तैयार किए जाते थे। जिन पर होकर मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के लोग आवागमन करते थे। पिनाहट से नदगवां 30 किलोमीटर की बीच की दूरी में कोई भी पुल नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चंबल पट्टी के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को 150 किलोमीटर का लंबा सफर करना पड़ रहा था। कई वर्षों से बीच में केंजरा चंबल नदी घाट पर पेंटून पुल निर्माण की ग्रामीणों की मांग चली आ रही थी।

Construction of Pantoon bridge started on Kainjra Chambal river ghat, villagers will get relief in traffic

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंजरा चंबल नदी घाट पर पैंटून पुल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर समस्या बताते हुए प्रस्ताव दिया। जिस पर विधायक के अथक प्रयासों से सरकार ने पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग से सर्वे कराकर पिछले दिनों करोड़ों रुपए की धनराशि स्वीकृत की। धनराशि स्वीकृत होने के बाद बीते दिनों विधायक ने केंजरा घाट पर पहुंचकर पुल बनाने का भूमि पूजन किया था। जहां गुरुवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा चंबल नदी पर पेंटून पुल बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। चंबल नदी में पीपे लगाये जा रहे हैं। चंबल नदी पर पैंटून पुल बनने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चंबल पट्टी के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों को भारी राहत मिलेगी और उन्हें सैकड़ों किमी मीटर का लंबा सफर नहीं करना होगा। क्षेत्रीय ग्रामीण जनता ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

Construction of Pantoon bridge started on Kainjra Chambal river ghat, villagers will get relief in traffic

रिपोर्टर। नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles