Home » कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने सांसद आवास का घेराव कर बजाई थाली-ताली, पुलिस ले गयी थाने

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने सांसद आवास का घेराव कर बजाई थाली-ताली, पुलिस ले गयी थाने

by admin
Congressmen surrounded the house of MP in protest against the Agricultural Bill

Agra. केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान दिवस के दिन आगरा शहर में जमकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया। कहीं जनप्रतिनिधि का घेराव किया गया तो थाली-ताली बजाकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने चौधरी चरण सिंह जयंती पर पैदल मार्च भी निकाला और कहीं कहीं पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन पहले ही सचेत था और उन्होंने कांग्रेस को काफी रोकने का भी प्रयास किया।

कांग्रेसियों ने सांसद राजकुमार चाहर के आवास को घेरने और घर के बाहर ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए गोरिल्ला रणनीति बनाई थी और घर के लिए कूच भी किया लेकिन प्रदर्शन की सूचना पर पहले से ही तैनात पुलिस कर्मियों ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें पर्यटन थाने ले गए। अहमद हसन, पूर्व पार्षद रति उपाध्याय, सलीम उस्मानी,शहर कांग्रेस सचिव अश्वनी कुमार बिट्टू, रवि सोलंकी, ताहिर हुसैन, मोहसिन काजी आदि सांसद राजकुमार चाहर के निवास के बाहर नारेबाजी करते हुए व थाली ताली बजाते हुए पहुंचने में कामयाब हुए, सांसद के आवास पर पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल द्वारा उनको भी हिरासत में लेकर खेरिया गेट पुलिस चौकी पर ले गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानो के समर्थन में नारेबाजी की और प्रदर्शन करने से रोके जाने पर लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात होने की बात कही।

Congressmen surrounded the house of MP in protest against the Agricultural Bill

बुधवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसजन प्रतापपुरा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पहुँचे। पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के मसीहा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भवभीनी श्रद्धांजली अर्पित की व उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।

कांग्रेस जनों की गिरफ्तारी की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन पर्यटन थाने में एकत्रित होना शुरू हो गए। सभी कांग्रेस जनों ने थाना परिसर में ही बैठ कर मोदी योगी सरकार के विरूद्ध जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन ने सायं 3 बजे सभी को रिहा करने के आदेश दिए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस जन मोदी – योगी की जेलों व तानाशाही रवैए से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं। प्रत्येक कांग्रेस जन किसानों, मजदूरों के लिए जेल जाने से नहीं डरता है, बल्कि हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। आज जिस प्रकार से देश के किसान भरी सर्दी के मौसम में मोदी – अमित शाह के गुजराती उद्योगपति मित्रों से अपनी जमीन बचाने के लिए गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपना आंदोलन चला रहे हैं। देश के प्रत्येक नागरिक का ये कर्तव्य बनता है कि वर्तमान में देश में चल रही तानाशाही हिटलर सरकार से देश के लोकतंत्र की रक्षा करने, किसानों मजदूरों को बचाने के लिए आगे आकर किसानों के आन्दोलन का समर्थन करें व सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून रद्द करने के लिए मजबूर करें।

हिरासत मे लिए गए कांग्रेसियों में अशोक शर्मा, ओम हरि आनन्द, नंदलाल भारती, शिल्पा दीक्षित, अरविन्द दौनेरिया, कपिल गौतम, इब्राहिम ज़ैदी, राम प्रकाश बघेल, चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, विनोद जरारी, आई डी श्रीवास्तव, राकेश पाठक आदि शामिल थे।

Congressmen surrounded the house of MP in protest against the Agricultural Bill

दूसरी ओर निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता आवास पर पहुँचने में सफल हुए। उन्होंने थाली व ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन भी किया तो सांसद राजकुमार चाहर भी बाहर निकल आये। विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवास पर बुलाया सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद के समक्ष कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग उठाई। इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर की मिठाई के मिठास में कांग्रेसी कार्यकर्ता नजर भी आये। सांसद राजकुमार चाहर का कहना था कि कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करने के लिए आये थे, सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया जिससे सभी मीठा खाने के बाद मीठा बोले।

Related Articles