Home » कांग्रेसियों ने सांसद एसपी सिंह बघेल आवास का किया घेराव, ज्ञापन सौंप रखी ये मांगें

कांग्रेसियों ने सांसद एसपी सिंह बघेल आवास का किया घेराव, ज्ञापन सौंप रखी ये मांगें

by admin

Agra. कृषि बिलों के विरोध में किसानों के समर्थन में अपनी आवाज मुखर कर रही कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास का घेराव किया। शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास पर पहुँचे और जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने ज्ञापन देकर किसान विरोधी काले कृषि विधेयकों को अविलंब रद्द करने हेतु मोदी सरकार पर दबाव डालने की मांग की।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जनों ने विभिन्न मांग की है जो इस प्रकार है:-

1:- मोदी सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर अविलंब तीनों किसान विरोधी काले कृषि कानूनों को रद्द करे.
2:- एमएसपी व कन्वेंशनल फूड ग्रेन प्रणाली को समाप्त नहीं किया जाए.
3:- 2020 का बिजली बिल रद्द कराकर 2003 बिजली कानून को लागू किया जाए.
4:- देश में पराली जलाए जाने के आरोप में बन्द किसानों को रिहा करने व उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए.
5:- आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में गेंहू, दाल, तिलहन आदि के भंडारण की निर्धारित सीमा को पुनः लागू किया जाए.
6:- डॉ एम.एस स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने व किसानों के विवाद को सुलझाने के लिए विशेष न्यायालयों के गठन हेतु विधेयक पारित किया जाए.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि मोदी सरकार को देश के किसान, मजदूर, गरीब जनता, बेरोजगार युवाओं की कोई भी चिंता नहीं है। वह झूठ फैलाकर अपने दो उद्योगपति मित्र अडानी-अम्बानी के हाथों में सब कुछ बेच देना चाहते हैं। भाजपा की सरकार देश की 130 करोड़ जनता के कारण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये गलतफ़हमी निकाल देनी चाहिए कि देश और देश का लोकतंत्र उनके कारण है।

इस मौके पर मुबारिक हुसैन कुरैशी, अशोक शर्मा, अरविन्द दौनैरीया, नंदलाल भारती, आशाराम प्रजापति, अजहर वारसी, प्रदीप जैन सीए, आई डी श्रीवास्तव, वासित अली, अदनान कुरैशी, ताहिर हुसैन, दिलीप वर्मा, कृष्णा तिवारी, राजकुमारी जाटव आदि मौजूद रहे।

Related Articles