Home » कांग्रेसियों ने मनाया दलित सम्मान दिवस, कहा – ‘यूपी में दलितों पर हो रहा अत्याचार’

कांग्रेसियों ने मनाया दलित सम्मान दिवस, कहा – ‘यूपी में दलितों पर हो रहा अत्याचार’

by admin
Congressmen celebrated Dalit Honor Day, said - 'Atrocities on Dalits in UP'

मथुरा। महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्षता में होली गेट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर दलित सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।

मोहन सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार दलित विरोधी हैं। भाजपा सरकार में आये दिन दलित माताओं, बहनों एवं भाईयों पर हमले होते रहते हैं। कही बलात्कार की घटनाऐं हो रही हैं तो कहीं उनकी हत्या की जा रही हैं। दलितों के मकान घर गिरा दिये जा रहे हैं, उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन इस सरकार में हो रहा हैं। देश एवं प्रदेश की इस निर्दयी सरकार में कानून की धज्जियां उडाते हुए खुद सरकार एवं उसमें बैठे उनके सरपरस्त लोग खुलेआम दलित वर्ग पर हिंसा कर रहे हैं।

ललित चौहान महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आजमगढ़ में दलित प्रधान पर जबरदस्ती पुलिस उत्पीड़न किया गया, चंदौली में दबंगो द्वारा दलित परिवार का घर जला दिया गया। कानपुर में जाति पूछकर दलित भाईयों एवं उनके परिवार वालों को मारा पीटा जाता हैं। सहारनपुर में दलित युवक की जबरदस्ती मूंछ कटवा दी गयी, गोरखपुर में एक सरकारी दलित कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती हैं, हमीरपुर के मौदहा कोतवाली में दलित आरोपी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो जाती हैं। ऐसी न जाने कितनी घटनाऐं प्रतिदिन दलित वर्ग के साथ हो रही हैं जिसकी शासन एवं प्रशासन में बैठे लोग कोई सुध नही ले रहे हैं और कानून व्यवस्था का डर ही खत्म हो गया हैं। इन सारी घटनाओं से क्षुब्ध होकर कांग्रेस दलित सम्मान दिवस मना रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विक्रम बाल्मीकि सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद के आवाहन पर आज 3 अगस्त को पूरे प्रदेश भर में दलित सम्मान दिवस मनाया गया। आज ही के दिन डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी को प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू जी ने कैबिनेट में नाम प्रस्तावित किया था और 15 अगस्त 1947 को बाबा साहब ने कानून मंत्री का कार्यभार सम्भाला था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत लाल प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति विभाग, विनोद आर्य जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, दिनेश मौर्य, शहजाद फारुकी, अनूप गौतम, अनवार फारुकी, अजय मेहरा बाल्मीकि, रवि कुमार बाल्मीकि, अजय कुमार, आकाश यादव, दिनेश निमेष, भारत बाल्मीकि, खुदा बख्श, दीपक मौर्य आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles